उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने एस पी डॉ राजीव पचार को श्री नीमच माताजी की तसवीर भेंट कर संस्थान कार्यक्रमों की जानकारी दी।उनके द्वारा ओपन शेल्टर होम के निराश्रित बालको के पुलिस सेवा में जाने के जज्बे के बारे में बताया गया।एस पी साब द्वारा बालको के एक समय का भोजन अपनी तरफ से कराने की घोषणा की गई साथ ही बालको के लिए पुलिस सेवा में जाने हेतु मार्गदर्शन व हर सम्भव प्रयास की सहमति भी प्रकट की।