मावली । उदयपुर जिले के मावली उपखंड के मुख्य चौराहे पर एक व्यक्ति शराब की लत में बेहोश हालत में पुलिस प्रशासन द्वारा रेस्क्यू किया गया।
समाजसेवी ललित नारायण आमेटा के अनुसार भगवान लाल जाट पैरानीगल वालंटियर विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के द्वारा मावली मुख्य बस स्टैंड चौराहे पर अज्ञात व्यक्ति बेहोश हालत में पाया गया तो 100 नंबर पर फोन करने पर पुलिस थाना मावली के अधिकारी के नंबर दिए और उनको सूचना देने के लिए बोला। भगवान लाल द्वारा पुलिस थाना मावली को फोन किया जिस पर प्रशासन मौके पर पहुंचकर आदमी का रेस्क्यू कर आमजन को आने जाने में राहत पहुंचाई।