उदयपुर, 17 मई। आमजन के अभाव अभियोग प्राप्त कर उन पर त्वरित कार्यवाही करने को लेकर जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरुवार 19 मई को सुबह 11 बजे से जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित होगी। प्रभारी अधिकारी सतर्कता एवं एडीएम सिटी प्रभा गौतम ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क आईटी केन्द्र (कलेक्ट्रेट परिसर) में आयोजित होने वाली इस बैठक में समिति में पूर्व में पंजीकृत प्रकरणों पर प्रगति की समीक्षा की जाकर निस्तारित किए जाएंगे। बैठक में सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहेंगे। साथ ही सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक व्यवस्था से जुड़े रहेंगे।