फतहनगर। पालिका के सनवाड़ कस्बा स्थित गौ शाला में कस्बे के सेवाभावी युवाओं द्वारा 201 पौधे लगाए गए तथा इस अवसर पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प व्यक्त किया।
पौधारोपण कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया, चारभुजा मंदिर मण्डल अध्यक्ष सुरेश कोठारी, पार्षद शिवलाल शर्मा,पूर्व पार्षद जितेंद्र जैन,राधेश्याम शर्मा,बंशीलाल तेली, गोपाल सोनी, अतुल दवे, राजेश त्रिपाठी, ओम प्रकाश बारबर, विशाल सिंघवी, लोकेश जयमाल, रतनलाल प्रजापत, लक्ष्मीलाल डांगी, मुकेश गड़ोलिया, भवानीसिंह तंवर, चुन्नीलाल जाट, पप्पू शर्मा, प्रदीप तातेड़,गजेंद्र शर्मा, कैलाश जाट, अशोक पामेचा, पारस तातेड, जगदीश भील, दिव्यांश सहित अन्य युवा मौजूद रहे।
फतहनगर - सनवाड