फतहनगर। रविवार की शाम पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बा स्थित चारभुजा मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत मंदिर परिसर में आदिवासी समुदाय के लिए चावल एवं चावले का अन्नकूट रखा गया जिसे भील समाज के लोगों ने परंपरागत तरीके से लूटा। इस अवसर पर प्रभु चारभुजा नाथ के समक्ष छप्पन भोग धराय गए। भोग के बाद आरती एवं प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर मंडल कमेटी के महावीर प्रसाद पाराशर ,बाबूलाल उनिया,नितिन सेठिया, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत,राजू उनिया,पूर्व पार्षद राधेश्याम शर्मा,सुनील कोठारी सहित समस्त कार्यकारिणी के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे।