सनवाड़। कोराेना महामारी के निदान और पर्यावरण शुद्धि के लिए सनवाड़ गांव में लोक देवता श्री झुंझार जी बावजी के बापना मोहल्ला स्थित प्राचीन चबूतरे पर हवन का आयोजन किया गया जिसमे सभी ग्रामवासियो ने आहुति दीऔर इस महामारी के निदान हेतु प्रार्थना की।
इस अवसर पर राजसमंद के पूर्व जिलाप्रमुख नंदलाल सिंघवी, शिव नारायण कोठारी,शंकर अग्रवाल,रामरतन कोठारी,पूनम चपलोत,प्रवीण बापना, प्रदीप,सुनील,दीपक, शुभम,नमन,अनंत, हितेन विजयवर्गीय आदि मौजूद थे । हवन शंभू पूरी गोस्वामी और दलीचंद आर्य ने संपादित कराया।