फतहनगर। सनवाड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर मंगलवार को लीग आधारित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सभी टीमें पांच-पांच लीग मैच खेलेगी। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 31000 एवं उप विजेता को 15000 का पारितोषिक दिया जाएगा। प्रतियोगिता का लाइव टेलीकास्ट भी किया जा रहा है। उद्घाटन अवसर पर समाजसेवी दिनेश कावड़िया ने अध्यक्षता की जबकि मुख्य अतिथि महावीर चपलोत थे। मेजर राघवसिंह, पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील,उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत,कल्याणसिंह पोखरना,सुनील डांगी,पार्षद गजेन्द्रसिंह रावल,पावनधाम कोषाध्यक्ष बाबुलाल उनिया,रमेश तेली,पार्षद जगदीश जाट,गिरिजा मीणा,रोशन खटीक,फुलचंद कुमावत,अशोक मोर,शैलेष मीणा,गोवर्धन सोनी,श्रवण खटीक,बाबुलाल चैपड़ा,जसवंत सुराणा आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।