फतहनगर । राकेश मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में सनवाड़ में शनिवार को रक्तदान तथा रविवार को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
आयोजकों के अनुसार 25 दिसम्बर को सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सीडीएस बिपिन रावत एवं अन्य शहीदों की स्मृति में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान होगा ।
26 दिसम्बर को राज.बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पारसमल जी तातेड़ की धर्मपत्नी स्व.श्रीमती रेणु तातेड़ की स्मृति में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन शिविर का आयोजन होगा । उक्त शिविर सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा ।