फतहनगर। सनवाड़ के लोगों को अब जांच के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। पिछले दिनों समाजसेवा के तहत राकेश मानव सेवा संस्थान ने एम्बुलैंस का लोकार्पण कर सुविधा मुहैया करवाई वहीं मंगलवार को चिकित्सा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। आज अस्पताल के ठीक सामने मेडिकेयर डायग्नोस्टिक सेन्टर एण्ड डिजिटल एक्स रे का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ समाजसेवी उदयपुर निवासी शांतिलाल जैन, गणपतलाल स्वर्णकार,डॉ.नरेन्द्र भाटी,डॉ.रविन्द्र गोयल एवं डॉ.महेश वजुवावत के कर कमलों से फीता काट कर किया गया। इससे पहले संचालक अतुल जैन व शुभम अग्रवाल ने अतिथियों की अगवानी एवं स्वागत किया। जैन व अग्रवाल ने यहां उपलब्ध सुविधा की सभी को जानकारी दी। कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष कल्याणसिंह पोखरना,पार्षद विनोद यादव,सुनील मून्दड़ा,पूर्व पार्षद अशोक जैन फोटोग्राफर,पुरूषोत्तम मोर, अजय मोर,अशोक मोर,बीमा निगम के अनिल दाखेड़ा,राज कुमार उनिया,बापुलाल लोढ़ा,भाजपा महिला मोर्चा देहात की जिलाध्यक्ष श्रीमती रीतु अग्रवाल,नटवर अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,शिवपुरी,हरकलाल, ओमप्रकाश सोनी,लक्ष्मीलाल सिंघवी समेत कई गणमान्य नगरवासी उपस्थित थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>सनवाड़ के बाशिन्दों को मिली मेडिकेयर डायग्नोस्टिक सेन्टर एण्ड डिजिटल एक्स रे की सुविधा,
फतहनगर - सनवाड