फतहनगर। सनवाड़-फतेहनगर क्रिकेट प्रीमियर लीग का शनिवार को समापन हुआ जिसमे मातेश्वरी क्लब ने ब्लैक पैंथर क्लब को हरा कर फाइनल जीता। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मावली प्रधान एवं पूर्व विशायक पुष्करलाल डांगी थे जबकि अध्यक्षता नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थावरचंद बापना ने की। समारोह में यूथ कांग्रेस के अशोक वैष्णव, पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल जाट, विधानसभा यूथ अध्यक्ष रौनक गर्ग, पूर्व नगर अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, पूर्व पार्षद शांतिलाल चंडालिया,पार्षद मनोहरलाल त्रिपाठी, हमीदा बानू, नरेश जाट, सुनील मुंदडा, विनोद यादव, नारायण मोर, मनीष पालीवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष शैलेष पालीवाल, पूर्व पार्षद शरीफ शैख, गोपाल सोनी,ओम सेन,भेरूसिंह, प्रकाश सेन, डाॅ.महेश वजुवावत, नितेश पुरी गोस्वमी, सुरेश आचार्य,धर्मेश चपलोत, आशुतोष दाधीच आदि बतौर अतिथि मौजूद थे। अतिथियों के हाथों विजेता टीम को 31000 रूपए व ट्राफी एवं उपविजेता टीम को 15000 व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>सनवाड़ में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, मातेश्वरी क्लब ने जीती प्रतियोगिता
फतहनगर - सनवाड