Home>>फतहनगर - सनवाड>>सनवाड़ में बालिकाओं का स्पोर्ट्स फेस्टिवल आयोजित,बालिकाओं ने दिखाया प्रतियोगिताओं में दम
फतहनगर - सनवाड

सनवाड़ में बालिकाओं का स्पोर्ट्स फेस्टिवल आयोजित,बालिकाओं ने दिखाया प्रतियोगिताओं में दम

फतहनगर। विकल्प संस्थान के तत्वावधान में सनवाड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मावली ब्लॉक के 15 गाँवों की 200 बालिकाओं ने भाग लिया। फेस्टीवल में वॉलीबाल, कब्बडी तथा खो-खो प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी।
वॉलीबाल में वासनीमाफी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कबड्डी में प्रथम स्थान गिरधारीपुरा की बालिकाओं ने एवं खो-खो में खरताणा की बालिकाएं विजेता रही। जिला खेल अधिकारी शकील हुसेन ने लड़कियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आज दूर दूर गांवो की लड़कियों को इतने जोश और उत्साह के साथ खेलते हुए देख कर बहुत खुशी हुई है। लड़कियों में बहुत प्रतिभाएं है। उनको निखारने की और बाहर निकलने की जरूरत है। विकल्प संस्थान ग्रामीण एरिया में लडकियो को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। इससे मावली ब्लॉक की लड़कियां अपना और जिलक का नाम रोशन करेगी। रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी औकारलाल चितारा ने कहा कि लडके- लडकियों के जन्म से ही जो रिवाज थे वो अब नहीं रहे। हमें आगे बढ़ कर परिवार का मन जीतना है। षारीरिक षिक्षक वाकपीठ अध्यक्ष घनश्याम मेघवाल ने कहा कि बालिकाएं आगे बढ़ रही है तथा खेलों में अधिक से अधिक भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने चौम्पियन लडकियों के उदाहरण देकर तरक्की करने की प्रेरणा दी। विकल्प के योगेश वैष्णव,जमना जटिय,विद्या बंजारा आदि ने भी अपने विचार रखे। रेफरी ज्योति खटीक ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विकल्प कार्यकर्ता रोशन, मीना, कुसुम,वैशाली सेन, इन्द्रा झाला,पल्लवी, रीना बंजारा,पुजा, छवि,आशा प्रजापत, शान्ता जटिया आदि भी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!