फतहनगर। राकेश मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए 101 यूनिट रक्तदान किया। उदयपुर महाराणा भूपाल हॉस्पिटल से ब्लड बैंक की टीम डाॅ.एम.डी.जाहिर एवं मनोहर मीना के नेतृत्व में रक्तदान शिविर संपादित किया। सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ.महेश वजुवावत एवं मेल नर्स डालचंद जाट ने भी सेवाएं दी। महिलाओं ने भी रक्तदान में भागीदारी निभाई। रक्तदान करने वाले लोगों का आयोजकों की ओर से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। ब्लड बैंक की टीम एवं स्थानीय स्तर पर सहयोग करने वाले चिकित्साकर्मियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावा कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।