हमीरपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी परिवारवाद के साथ साथ समस्या वादी भी है । हमीरपुर जिले में राठ व हमीरपुर सदर सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में बुंदेलखंड में अवैध तमंचों के कारखाने लगते थे जबकि अब बुंदेलखंड के डिफेंस कॉरिडोर में बम बन रहे हैं जो दुश्मन देशों के छाती पर मूंग दलने का काम करेंगे ।