फतहनगर। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा नगर एवं संयुक्त अखिल भारतीय सफाई मजदुर कांग्रेस के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने सफाईकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया में वाल्मीकी समाज को वरीयता देने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में कहा गया कि राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग के द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई है। इस विज्ञाप्ति में वाल्मिकी समाज को आरक्षण संबंधी कहीं कोई प्रावधान नहीं है जबकि स्वायत्त शासन विभाग जयपुर द्वारा 2010 में जारी विज्ञप्ति में वाल्मीकी समाज को प्राथमिकता का प्रावधान रखा गया था। वर्तमान भर्ती में फतहनगर सनवाड़ नगरपालिका हेतु कुल 12 पदों का आवंटन किया गया है, जो कि शहर की वर्तमान आबादी तथा विस्तार के हिसाब से नहीं है। सफाई व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए अत्यन्त निम्न है। इसके कारण शहर की स्वच्छता सर्वेक्षण रेटिंग लगातार गिरती जा रही है। रिक्त पदों में भी वृद्धि की जानी चाहिए। पूर्व में 2012, 2018 में सफाई कर्मचारी भर्ती में वंचित रहे स्थानीय वाल्मिकी परिवार से प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जाए। ज्ञापन देने वालों में मनोज कुमार चनाल, पन्नालाल घावरी,ओम घावरी,रवि घावरी एवं अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस तहसील अध्यक्ष राजू कंडारा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड