फतहनगर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के तत्वावधान में यहां के सफाई कर्मचारियों ने रोडवेज बस स्टैंड स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।इस अवसर पर कर्मचारी यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष राजू कंडारा,उपाध्यक्ष सुरेश घावरी,महामंत्री मुकेश चनाल,भागीरथ चनाल,विनोद गुस्सर,शायरी देवी,तारा देवी, मांगी बाई,गायत्री बाई,दीपक घावरी,कालू लाल डिडोरिया, भीमराज घावरी,विक्रम घावरी,किरण बाई,सुनीता कंडारा, सुनीता घावरी,सुरेश घावरी,सूरज कंडारा,महेंद्र चांवरिया आदि उपस्थित थे।