फतहनगर। बुधवार को यहां अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेम घावरी के नेतृत्व में फतहनगर नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता अ.भा.स. मजदूर कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष नानूराम ढिढोरिया ने की। इस अवसर पर अनिल गुस्सर को सर्व समिति से नगर अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने चुने गए नगर अध्यक्ष का मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजू कंडारा,संभाग संगठन मंत्री जुगनु गुस्सर,अभिषेक गुस्सर, संदीप गुस्सर, सुरेश घावरी, दिनेश चावरिया, मुकेश चनाल, राजू लोट, किशन कंडारा, निर्मल घावरी,दीनदयाल,महेंद्र,विनोद घावरी, राकेश कुमार,अशोक,उमा चावरिया, विमला देवी, मांगी देवी, सुनीता देवी, कल्ला, श्यामू,रेखा, भीमराज आदि उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड