फतहनगर। सिद्ध हनुमान मंदिर प्रांगण में बजरंग मण्डल के तत्वावधान में मंगलवार को सामूहिक सुन्दरकाण्ड का आयोजन कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए किया गया। सुन्दरकाण्ड सायं 7.30बजे शुरू हुआ जिसके मुख्य पाठकर्ता महेश शर्मा एवं रामादल परिवार, मावली थे। इस पाठ में केवल कुछ पंजीकृत पाठक पुरूष सफेद व महिलाएं केसरिया परिधान में शामिल हुए। संगीतमयी सुन्दरकाण्ड ने शरद पूर्णिमा की रात में भक्ति का आनंद घोल दिया। पाठ के समापन पर महाआरती की गई तथा सभी ने प्रसाद के रूप में खीर पान किया। नगर के द्वारिकाधीश मंदिर में भी इस अवसर पर ठाकुरजी का मनोहारी श्रृंगार किया गया तथा महा आरती एवं खीर पान के साथ ही शरदोत्सव मनाया गया। अखाड़ा मंदिर में भी शरदोत्सव का आयोजन कर भक्तों ने खीर पान किया।