उदयपुर । विभिन्न समाज की महिलाओं द्वारा फागोत्सव मनाया गया, धर्मजागरण से अंजू सोनी ने बताया की कोरोना के कारण लगभग 2 वर्षों से कोई भी त्यौहार धूमधाम से नहीं मना पा रही महिलाओं ने फागोत्सव से त्यौहार मनाना प्रारम्भ कर दिया है यह उत्साह और दोगुना हो गया जब पता चला की उदयपुर में होने वाले नववर्ष के कार्यक्रम में साध्वी ऋतम्भरा जी का सानिध्य मिलने वाला है |
सेक्टर 14 स्थित सुहालका भवन में सर्ववर्गीय कलाल समाज की महिलाओं एवं सेक्टर 4 स्थित जिला महेश्वरी महिला समिति, बजरंग sena मेवाड़ मातृशक्ति संगठन, श्री गीता रामायण सेवा संघ, भूपालपुरा, श्री अग्रवाल दिगंबर जैन पंचायत आदि समाज एवं महिला संगठनों के फागोत्सव में भारतीय नववर्ष पर आयोजित होने वाली कलश शोभायात्रा के लिए श्रीफल एवं कलश भेंट कर महिलाओं को निमंत्रण दिया गया, सभी ने उत्साह दिखाते हुए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का समर्थन दिया |महिला समिति एवं धर्मजागरण समिति से अंजू सोनी, मंजू शर्मा, वीणा अग्रवाल, संतोष पीती, मंजू मूंदड़ा, लक्ष्मी आदि महिला कार्यकर्ताओ ने निमंत्रण दिया
Home>>उदयपुर>>समाज के फागोत्सव में नववर्ष शोभायात्रा का निमंत्रण, साध्वी ऋतम्भरा के सानिध्य का सर्व समाज में उत्साह
उदयपुर