Home>>उदयपुर>>समाज बैठक एवं कार्यक्रम में नववर्ष शोभायात्रा की चर्चा युवावर्ग से सर्व समाज तक पहुँचने के लिए सोशल मीडिया टीम बनी
उदयपुर

समाज बैठक एवं कार्यक्रम में नववर्ष शोभायात्रा की चर्चा युवावर्ग से सर्व समाज तक पहुँचने के लिए सोशल मीडिया टीम बनी

उदयपुर । शक्तिनगर स्थित झूलेलाल भवन में सिंधी समाज की सभी पंचायतों की बैठक हुई, जिसमें भारतीय नववर्ष एवं झूलेलाल जयंती पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक हेमेन्द्र श्रीमाली ने सिन्धी समाज के पदाधिकारियों से चर्चा की एवं नववर्ष पर शोभायात्रा में समाज की अधिकाधिक उपस्थिति रहे ऐसा आव्हान किया । बैठक में झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष प्रताप राय चुघ, महामंत्री सुनिल खत्री, नानकराम कस्तूरी, हरीश राजानी सहित सभी पंचायतों के पदाधिकारी उपस्थित थे। 
बड़ीसादड़ी मित्र मंडल के स्नेहमिलन कार्यक्रम में विनोद गदिया ने नववर्ष शोभायात्रा में साध्वी ऋतम्भरा जी के पवन सानिध्य के बारे में जानकरी दी इस पर सभी ने शोभायात्रा में उपस्थित रहने की सहमती दी ।
नववर्ष समारोह समिति के महानगर प्रचार संयोजक नरेश यादव ने नववर्ष कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया टोली की बैठक ली, यादव ने बताया कि सोशल मीडिया का महत्व अत्याधिक है सोशल मीडिया पर हम युवाओं को जोड़ सकते हैं और समाज के सभी वर्गों तक पहुंचा जा सकता है। प्रचार सहसंयोजक विकास छाजेड ने जानकारी दी की सभी डिजिटल प्लेटफार्म पर तैयारी हो गयी है एवं टीम बन चुकी है, जल्द ही वेबसाइट का लोकार्पण करवाया जायेगा जिस पर नववर्ष के कार्यक्रम को लेकर सभी जानकारी एवं महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध रहेगी । बैठक में महानगर सहसंयोजक किशन सोनी, डॉ भारत भूषण ओझा, प्रदीप विजयवर्गीय, विपुल, कौशल मूंदड़ा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!