जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने चूरू जिले के सरदारशहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। साथ ही, उन्होंने सरदारशहर के विकास में अतुलनीय योगदान देने वाले पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक स्व. भंवरलाल शर्मा की स्मृति में क्रमोन्नत अस्पताल का नामकरण श्री भंवरलाल शर्मा राजकीय उप जिला चिकित्सालय, सरदारशहर करने के निर्णय को मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. श्री भंवरलाल शर्मा ने कुछ दिन पूर्व सरदारशहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत करने की मांग की थी ताकि क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि श्री शर्मा की पावन स्मृति में तथा उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने के क्रम में उपरोक्त प्रस्तावों को मंजूरी दी है।