https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में सर्दी का जोर बढ़ गया है तथा सामान्य जन जीवन प्रभावित हो रहा है। दिन में हल्की धूप के कारण राहत तो है लेकिन नश्तर सी चुभती हवाएं जन जीवन को परेशान किए हुए हैं। ईंटाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सर्दी का कहर इतना अधिक है कि किसानों ने पाला पड़ने की संभावनाएं जताई है। मधुसूदन पारीक ने बताया कि सुबह धूप निकलने तक लोग रजाईयों में ही दुबके रहते हैं तो शाम को हवाएं ऐसी चुभती है कि घर से बाहर निकलने का मन नहीं करता। लोग सर्दी को दूर करने के लिए जगह-जगह अलाव जलाते देखे जा सकते हैं। फतहनगर के हालात भी कमोबेश ऐसे ही हैं। सुबह तक बाजारों में विरानी रहती है तथा दोपहर में धूप निकलने के साथ ही चहल पहल दिखती है। शाम होते-होते पुनः बाजार विरान हो जाते हैं।