फतहनगर। यहां के एक सर्राफा व्यवसायी के साथ दो महिलाओं ने धोखाधड़ी कर 2 किलो चांदी एवं 30 हजार की नकदी लेकर चपत हो गई।
सर्राफा व्यवसायी गोपाल लाल-राकेश कुमार की दुकान पर दो महिलाएं तथा एक पुरूष आया तथा धोखाधड़ी करते हुए नकली माल थमा गए एवं चांदी व नकदी ले गए। ठगे जाने का आभास होते ही राकेश कुमार बाइक लेकर पीछा करने गया लेकिन धोखाधड़ी करने वाली महिलाएं गायब हो गई। इसकी फतहनगर थाने में प्राथमिकी भी दी गई है।