फतहनगर। सर्राफा एसोसिएषन फतहनगर और स्वर्णकार संघ फतहनगर ने मावली उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी को ज्ञापन सौंप कर इस व्यवसाय के लिए छूट का निवेदन किया है। ज्ञापन के जरिए संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि फतहनगर में 90फीसद सर्राफा व्यापारी गढ़ाई एवं रिपेयरिंग करते हैं। ये कारीगर हैं। लोक डाउन लंबा चलने की वजह से इनकी रोजी-रोटी पर संकट उत्पन्न हो गया है। ज्ञापन में संघ ने सुबह 7 से 12 बजे तक व्यापार मंडल की तरह छूट प्रदान करने का निवेदन किया है ताकि अपना जीवन यापन कर सकें। सोशल डिस्टेंस की पालना व सरकार के सभी नियम मानने के तहत इन कारीगरों को छूट प्रदान की जाए। ज्ञापन देने वालों में सर्राफा संघ के संरक्षक बद्रीलाल सोनी,अध्यक्ष मनोहर लाल सोनी, महामंत्री पहलाद सोनी, मीडिया प्रभारी मुकेश पाराशर,दिलीप सोनी, ओम प्रकाश सोनी,जगदीश सोनी आदि सर्राफा मंडल के कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटोः3 फतहनगर। मावली उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते सर्राफा संघ के पदाधिकारी।