ईंटाली(मधुसूदन पारीक)। ईंटाली में गुरुवार प्रातः से बारिश चालू हुई जिससे ठंड बढ़ गई,वहीं खासकर पशुपालकों को परेशानी हुई। खुले में रखा घास गीला हो गया। साथ ही किसानों के चेहरों पर खुशी रही। बारिश से सरसों,चना की बुवाई में एक पिलाई की मदद मिल गई। मौसम ठिठुरन भरा हो गया। छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए ठिठुरन परेशानी बढ़ाने वाली है। ईटाली के आसपास चायला खेड़ा, बड़गांव, उदाखेड़ा-मन्ना खेड़ा,रोहिड़ा, भीलाखेड़ा, जोधाणा, मोरजाई,छपरा में भी बारिश के समाचार हैं।