मावली(नरेन्द्र त्रिपाठी)। कोविड-19 में आई एल आई लक्षण की जांच करते हुए उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोपड़ा के अधीन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सवानिया के राजस्व गांव सवानिया वन क्षेत्र के संस्था प्रधान एवं ग्राम प्रभारी शंकर लाल खटीक ने बताया कि कोविड-19 में अंतर्गत गर्भवती महिला 0 से 18 के बच्चों में आई एल आई के लक्षण की जांच कार्य एवं सर्वे कार्य किया गया जिसमें आंगनवाड़ी केंद्र सवानिया की आशा सहयोगिनी श्रीमती सरिता श्रीमाली निगरानी दल प्रभारी मांगीलाल डांगी भगवती प्रसाद शर्मा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंजारा बस्ती के निगरानी टीम दल प्रभारी सुरेश चंद्र मीणा, स्वास्थ्य मित्र जगदीश चंद्र श्रीमाली आदि उपस्थित थे।