उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवीनाग्राम नेला विद्यालय में गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय की कक्षा 9 एवं 10 में अध्ययनरत 49 बालिकाओं को निःषुल्क साईकिल प्रदान की गई। मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए प्रधान सज्जन कटारा ने राजस्थान सरकार की बालिका षिक्षा को बढावा देने हेतु दूर दराज क्षेत्र में रहने वाली बालिकाओं हेतु उपयोगी बताया। संस्थाप्रधान मुकेष कुमार पण्ड्या ने समस्त अतिथियों के सम्मान में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए विद्यालय की समस्त गतिविधियों पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि भगवती डांगी पार्षद, प्रमोद मेनारिया सहवृत पार्षद, मदन सिंह बाबरमल सहवृत पार्षद, प्रदीप त्रिपाठी, भागीरथजी, लालसिंह देवडा, उॅकार जी महाराज आदि रहे। कार्यक्रम में गोविन्द हरमोर एसएमसी अध्यक्ष एवं सरपंच प्रत्याषी, गोविन्द गमेती, राजेन्द्र नगारची, विनोद हरमोर, पुष्कर हरमोर, गेहरीलाल लोहार, अषोक, शंकर पारगी गणेष पारगी, नरेन्द्र सुरावत, भरत बंजारा वार्ड पंच, जगदीष हरमोर, प्रकाष हरमोर, देवीलाल हरमोर, नानालाल पारगी आदि उपस्थित रहे।