फतहनगर. चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी एवं मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने आज क्षेत्र का दौरा किया दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने फतहनगर में भामाशाह कैलाश चंद्र अग्रवाल एवं नितिन सेठिया द्वारा जरूरतमंदों के लिए की जा रही भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं दोनों ही भामाशाहओं का ऐसे समय में आगे आने पर मुक्त कंठ से प्रशंसा की मावली पहुंचे दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने समाजसेवी टेक्नॉय मोटर्स के निदेशक एवं भाजपा के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चंद्र कावड़िया द्वारा दी गई खाद्य सामग्री 2500 पैकेट उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी तहसीलदार रतनलाल प्रजापत को सुपुर्द किए. इस अवसर पर मावली भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सुथार, डबोक भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह चुंडावत, फतहनगर सनवाड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया, मावली उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय लाल पालीवाल सहित समाज सेवा कर रहे कई लोग उपस्थित थे.