चित्तौड़गढ़. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दिशानिर्देशानुसार ग्रामीण प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी की पहल पर होने वाली सांसद खेल महाकुंभ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन का प्रथम चरण अप्रैल माह में आयोजित होगा।
सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दिशानिर्देशानुसार ग्रामीण प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी की पहल पर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक मंडल में प्रत्येक पंचायत की टीम मंडल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी और उक्त प्रतियोगिता की विजेता और उपविजेता टीम मई माह में चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर आयोजित होने वाले खेल महाकुंभ के द्वितीय चरण में भाग लेगी। प्रथम चरण में अप्रैल माह में लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मंडल स्तरीय उक्त प्रतियोगिता आयोजित होगी वहां पर आयोजित वाली कबड्डी प्रतियोगिता में प्रत्येक पंचायत की एक टीम भाग लेगी। जिसके विजेता व उपविजेता आगे चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले संसदीय क्षेत्र के खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस कबड्डी महाकुंभ में लगभग 120 टीमें जिला मुख्यालय पर आयोजित खेल महाकुंभ में आएगी और नीचे प्रत्येक पंचायत की टीम के माध्यम से सैकड़ों खिलाड़ी खेलों से जुड़ेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन अप्रैल माह में प्रथम चरण का होगा द्वितीय चरण मई माह में प्रतियोगिता का आयोजन होगा।