चित्तौडगढ 22 जून, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद सी.पी.जोशी चार दिन के जयपुर और बीकानेर प्रवास पर है।
सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद सी.पी.जोशी सोमवार और मंगलवार को जयपुर में प्रदेश कार्यसमिति में सम्मिलित हुए। प्रदेश कार्य समिति सेमी वर्चुअल स्तर पर आयोजित हुई। प्रदेश कार्य समिति में आगामी दिनों के संगठनात्मक कार्यो पर चर्चा की गई। सांसद जोशी ने बैठक में संगठनात्मक दायित्व संबंधी प्रगति का वृत प्रस्तुत किया। प्रदेश कार्य समिति में विभिन्न विषयो पर विस्तार से बात करते हुई प्रत्येक योजना की विस्तृत रूपरेखा बनाई गई। आगामी दिनों में जिला कार्य समिति के आयोजन तय किए गए।
सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी बुधवार और गुरूवार को बीकानेर शहर और बीकानेर देहात की संगठनात्मक बैठक के लिए बीकानेर प्रवास पर रहेगे।