फतहनगर।. सांसद सी.पी.जोशी ने चना और सरसों की केपिसिटी बढ़ाकर किसानों से उनकी उपज एम.एस.पी. मूल्य पर क्रय करने के संबंध में गहलोत को पत्र लिखा है। सांसद ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस सीजन में चना एवं सरसों की अच्छी उपज हुई हैं। सरकार ने किसानों से नाम मात्र की खरीद करते हुए पोर्टल को बन्द कर दिया हैं। बाजार मूल्य एवं एम.एस.पी. मूल्य में काॅफी अन्तर होने से किसान काफी परेशान हैं, उन्हें अपनी उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा हैे। विगत समय हुई विडियों कान्फ्रेसिंग के दौरान भी हमने इस बारे में आपसे आग्रह किया। अतः खरीद केपिसिटी बढ़ाकर किसानों से उनकी चना और सरसों की खरीद सरकार द्वारा की जाये जिससे उन्हें उचित मूल्य प्राप्त हो सकें।
देश प्रदेश