https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। चित्तौड़गढ सांसद सी.पी.जोशी ने शुक्रवार को घोसुन्डा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं की जानकारी ली।
उत्तर पश्चिम रेलवे के घोसुन्डा रेलवे स्टेशन पर लगभग 5 करोड़ के कार्य स्वीकृत हुये हैं जिसमें प्लेटफार्म की उंचाई को रेल के लेवल तक बढाया जाने तथा प्लेटफार्म के विस्तार का कार्य इसके साथ ही यहाॅ पर एक पैदल उपरी पुल (फुट ओवर ब्रिज) का निर्माण भी किया जाना है।
वर्तमान में घोसुन्डा रेलवे स्टेशन विद्युतिकृत हो गया हैं तथा अजमेर-उदयपुर रेल लाईन को चार्ज करने हेतु यहाॅ पर ट्रेक्शन सब स्टेशन का निर्माण भी हो रहा हैं जिससे लाईन को विद्युत आपुर्ति की जायेगी।
सांसद जोशी ने स्टेशन के निरिक्षण के दौरान वहाॅ कार्यरत रेलवे स्टाफ एवं यात्रीगणों स्टेशन को स्वच्छ रखनेको लेकर विशेष चर्चा की। इस दौरान सांसद जोशी के साथ घोसुन्डा मन्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, मन्डल मंत्री घीसुलाल भाई, युवामोर्चा मंडल महामंत्री शुभम सुखवाल तथा हंसराज माली, रामलाल भोई, नन्दलाल भोई आदि उपस्थित रहे।