फतहनगर। चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज नई दिल्ली में संसद की सार्वजनिक उपक्रम समिति की बैठक मंे भाग लिया। इसके पश्चात सांसद जोषी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरीराज सिंह से भेंट की एवं संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से संबधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
सांसद जोषी ने केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह से भेंट के दौरान संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ मंे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत की गयी सड़कों के लिए आभार व्यक्त किया तथा आगामी फेज के लिये भेजे गये प्रस्तावों के संबध में चर्चा की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो के संबध में भी मंत्री से चर्चा की।
सांसद जोषी ने संसदीय क्षेत्र मंे चल रहे मनरेगा के कार्यो की प्रगति व स्थिति के बारे में भी मंत्री को अवगत करवाया तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन में महिलाओं की भागीदारी एवं उन्हे उपलब्ध हो रहे रोजगार के बारे में भी चर्चा की।
Home>>चित्तौडगढ़>>सांसद जोशी ने की केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरीराज सिंह से भेंट
चित्तौडगढ़