राजसमन्द। सांसद दिया कुमारी ने आज कुंभलगढ़ विधानसभा के भवानी की भागल पहुँचकर माँ भवानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद गजपुर में गजपुर से सायो का खेड़ा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 7 लाख की लागत से निर्मित 8.30 कि.मी. लंबी सड़क का लोकार्पण किया।
इस दौरान श्रीमती कमला देवी दसाणा प्रधान कुंभलगढ़, श्री शांति लाल भील उप प्रधान कुंभलगढ़, श्रीमती सोहनी देवी परमार जिला परिषद सदस्य, श्री रमेशचंद्र भील पंचायत समिति सदस्य, श्री किशनलाल भील संरपंच ग्राम पंचायत गजपुर, श्री बब्बर सिंह चदाणा मंडल अध्यक्ष ओलादर,श्री माधोराम चौधरी प्रमुख प्रतिनिधि, श्री ललित तावड़ एसटी मोर्चा जिला महामंत्री, श्रीमती रेखा चौहान, श्री खुमसिंह बल्ला उपसरपंच ग्राम पंचायत गजपुर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
देश प्रदेश