सांसद रामचरण बोहरा पत्रकार अभिषेक सोनी के घर पहुंचे, ढांढस बंधाया
राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग
जयपुर। सांसद रामचरण बोहरा शनिवार को पत्रकार अभिषेक सोनी के घर पहुंचे। उनके परिजनों को सांत्वना दी। सोनी की गत दिनों हुए हमले में घायल होने के बाद मौत हो गई थी। बोहरा ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। साथ ही राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की।
सांसद ने कहा कि अभिषेक परिवार में कमाने वाला इकलौता सदस्य था। सरकार को तुरंत उसे आर्थिक सहायता उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने इस घटना की भर्त्सना की और राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडनवीस सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर रखा है। सांसद बोहरा ने फोटो जर्नलिस्ट गिरधारी पालीवाल पर हुए हमले की भी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था की पोल खोलती है। सांसद के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष केदार शर्मा, मंत्री अनुराग खेतान, शंकर बागड़ा, आशीष मेहता थे।
गौरतलब है कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष राकेश शर्मा और महासचिव संजय सैनी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देकर राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है।