फतहनगर। सांसद सीपी जोशी ने आज राष्ट्रपति भवन में देश के राष्ट्रपति महामहीम श्री रामनाथ कोविद जी से शिष्टाचार भेंट की।
महामहीम राष्ट्रपति महोदय जी को मेवाड़ के स्वाभिमान के प्रतिक के रूप में महाराणा प्रताप की प्रतिमा तथा मेवाड़ के प्रसिद्ध श्रीसांवलियाजी मन्दिर के प्रसाद को भेंट कर
महामहीम राष्ट्रपति महोदय जी को मेवाड़ क्षेत्र की धरा पर उदयपुर में पधारनें के साथ विश्व प्रसिद्ध एतिहासिक चित्तौड़गढ़ दूर्ग तथा श्रीसांवलियाजी दर्शन के लिये भी आमंत्रित किया।