नई दिल्ली-चित्तौड़गढ़ 18 मार्च 2021 /चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी की अनुशषां से संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ में केन्द्रीय सडक निधि की सडकों की स्वीकृति हुयी है।
यह जानकारी देते हुये सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया की संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी की अनुशंषा से क्षेत्र के लिये आवश्यक सड़क निम्बाहेडा-केली-कनेरा-बस्सी-साड़ास-आम्बा भीलवाडा बोर्डर तक लगभग 37.5 करोड़ की लागत तथा उदयपुर जिले की वल्लभनगर तहसील में भवरासिया से मोडी बाठेडा अडिन्दा होते हुये कुराबड़ सड़क लागत राशि 14 करोड़ रू की स्वीकृति हो गयी है।
इसके लिये सांसद जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।