चित्तौड़गढ़। सारस्वत ब्राह्मण समाज के खेल महोत्सव साखेम (सारस्वत खेल महोत्सव) 2021 का इन्दिरा गांधी स्टेडियम में सोमवार प्रातः 8 बजे शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद चन्द्र प्रकाश जोशी एवं नगर परिषद चेयरमेन संदीप शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
तत्पश्चात् क्रिकेट एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मैच सिंगोली चारभुजा एवं धौलपुर के मध्य खेला गया जिसमें धौलपुर 78 रन से विजय रही। मैन ऑफ़ द मैच विनय रहे, जिन्होंने 48 रन बनाए। दूसरे मैच में भीलवाडा ने कनेरा को 6 विकेट से हराया। मैन ऑफ़ द मैच अक्षय ओझा रहे। तीसरे मैच में चित्तौड़ ने बस्सी को हराया। बैडमिंटन में अंडर 15 पुरुष में अथर्व सारस्वत प्रथम व मानस ओझा द्वितीय रहे।
अण्डर 15 महिला में नन्दिनी ओझा प्रथम,ऋषिका आचार्य द्वितीय स्थान पर रही।
महिला युगल में विजयीलक्ष्मी व एकता जोशी प्रथम, साक्षी जोशी व अभिलाषा जोशी द्वितीय रही।
जिला सारस्वत युवा सेवा संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा उक्त खेल महोत्सव की प्रथम बार शुरूआत की गई है जिसमें जिला महिला संगठन का भी सहयोग एवं योगदान रहा है। कार्यक्रम का समापन 30दिसम्बर,2021 को इन्दिरा गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। प्रथम विजेता व द्वितीय विजेता को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।