अम्बेश भवन भीलवाड़ा. मेवाड़ सिहंनी प्रेमवती जी म,सा के स्मृति दिवस पर गुणगान एवं नवकार महामंत्र जाप कर गुरूणी को दी श्रध्दांजली 12 तारीख शुक्रवार वेय्यावच्च योजना की राष्ट्रीय अध्यक्षा संजुलता बाबेल के द्वारा अम्बेश भवन वर्धमान कॉलोनी में सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाईनो का पालन करतें हुये अम्बेश भवन के तत्वावधान मे महासाध्वी किरणश्री सानिध्य में प्रेमवती जी म,सा 20 वां पुण्यस्मृति दिवस और साध्वी भारती का जन्मोत्सव अम्बेश भवन मे मनाया गया ! साध्वी किरण श्री ने फरमाया कि शब्दों मे बया कर पाना मुश्किल है इन्सानी रूप मे प्रेमवती जी म,सा देवी की थी. परमात्मा की भक्ति कर जीवन निर्मल बना लिया था ! मीडिया प्रभारी सुनिल चपलोत ने जानकारी देतें हुये बताया कि श्रध्दाजंली सभा मे पूर्व सभापती मंजू पोखरणा राष्ट्रीय महिला जैन कॉन्फ्रेंस की महामंत्री लाड़ मेहता राष्ट्रीय संघठन मंन्त्री निर्मला भड़क्तिया ने श्रध्दाजंली देते हुये कहां कि साध्वी जी के बताये धर्म के मार्ग चलकर जीवन को उज्वल बनाया जा सकता है अहिंसा भवन के शास्त्रीनगर के अध्यक्ष अशोक पोखरणा , मन्त्री रिखबचन्द पीपाड़ा वह अरिहंत भवन के अध्यक्ष अशोक खटोड़ मन्त्री शान्ति लाल खमेसरा, पूर्व अध्यक्षा वेय्यावच्च योजना मंजू खटवड़, शकुंतला बोहरा अम्बेश भवन के अध्यक्ष सुभाष खाब्या आदि पदाधिकारियों ने प्रेमवती म,सा के स्मृति दिवस नवकार महामंत्र जाप एवं गुणगान कर श्रध्दाजंली तथा साध्वी भारती को जन्मदिन पर सभी साध्वी मण्डल की उपस्थित में श्रध्दालुओं ने दीर्घ आयु होने की मंगलकामना कर जन्मदिन पर बधाइयां दी कार्यक्रम मे अम्बेश महिला मण्डल की अध्यक्षा सुजाता सुराणा , मन्त्री शिल्पा लोढ़ा , उषा खाब्या, शान्ति भवन के पूर्व अध्यक्ष मनोहर लाल सूरिया भी उपस्थित थे संचालन संघ मन्त्री चचंल पीपाड़ा ने किया और बताया कि साध्वी किरणश्री की प्रतिदिन प्रातः 9 बजें से एक घंटा सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुये धर्म चर्चा रखी गई है !