फ़तहनगर। यहां के प्रताप चौराहे पर किसान पुत्र दारू नही दूध पीयेगा कार्यक्रम का आयोजन प्रवीण सिंह आसोलिया के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार,हरीश पंचोली, दीपक अग्रवाल,अमित बंसल,पूर्व पार्षद मुकेश खटीक,सचिन खटीक,जगदीश खटीक,भाविन जैन,गोपाल दाधीच,सूरज शर्मा,अभिषेक पुरी,मोहित शर्मा,लाभांशु जैन,युवराज पालीवाल,आकाश अग्रवाल,मोहित सोनी,सौरभ पालीवाल,अमित सोनी आदि उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड