फतहनगर। बामणिया बंजारा समाज का प्रथम सामूहिक विवाह आगामी 1 मई को उदयपुर जिले के फतहनगर कस्बे में होगा। इसको लेकर समाजजनों की एक बैठक रविवार को कपासन क्षेत्र के शनि महाराज स्थित समाज की सराय में समाज के मोतबीरों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जहां पर विवाह आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया। जोड़ों के पंजीयन का काम भी हाथों हाथ शुरू कर दिया गया।
बैठक की शुरूआत में समाज के आराध्य देव श्री रूपसिंह महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। बैठक में समाज के लोगों ने विचार व्यक्त किए तथा तय किया कि सबके सहयोग से इस पहले कार्यक्रम को सफल किया जाना है। कार्यकारिणी गठन पर मंथन कर शिवराज बैंस डाबी एवं भानु कच्छावा गिरधारीपुरा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी में हीरालाल कच्छावा पावटिया,गोपाल गरासिया आक्या,जगदीश चावड़ा प्रतापगढ़,दिनेश चावड़ा खात्याखेडी,भीमराज बगाड़ा वागुण्ड एवं रोड़ीलाल गौड़ जरेली को -उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। नाथूलाल गौड़,लक्ष्मण कच्छावा,देवीलाल खींची व राधेश्याम कच्छावा को मंत्री बनाया गया। नारायणलाल खींची,हजारी कच्छावा,भंवरलाल जिंजर,नाथू दायमा व रमेश कच्छावा को संरक्षक एवं मार्गदर्शक के रूप में शामिल किया गया। करीब दो दर्जन लोगों को प्रचार प्रसार का काम सौंपा गया। प्रचार प्रसार मंत्री के रूप में अनिल गौड़,रतनलाल चावड़ा,अभिषेक दायमा,पूरणमल जिंजर,मिठुलाल गरासिया,विशाल दायमा, कैलाश दायमा,अम्बालाल चंदेल,हेमराज गौड़़,सरेश चावड़ा,अर्जुन खींची,रामचन्द्र बगाड़ा,महेन्द्र दायमा,देवराज कच्छावा,कमलेश खींची,सोहन गरासिया,सोहनलाल चावड़ा,मदन सुरावत, रूपलाल गौड़,लालाराम कच्छावा,पूरणमल दायमा,रामलाल पछमता,किशन गरासिया,मोहन बगाड़ा को शामिल किया गया है। राहुल चावड़ा विवाह सम्मेलन के प्रभारी बनाए गए हैं।
बैठक में संस्थान अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा,उपाध्यक्ष बद्रीलाल, कोषाध्यक्ष दिनेश बैंस, सचिव कमलेश कच्छावा, संगठन मंत्री रामलाल कच्छावा, मंत्री देवीलाल, सदस्य सुखदेव, भेरूलाल बंजारा,उदयराम, भेरूलाल, जगदीश,सुनिल चावड़ा, भेरूलाल चन्देरिया, वरदीचन्द, रामलाल, कैलाश, कमलेश समेत 45 गांवंों के समाजजन उपस्थित थे। संचालन राजमल दायमा गिरधारीपुरा ने किया।
Home>>देश प्रदेश>>सामूहिक विवाह आयोजन को लेकर बामणिया बंजारा समाज की बैठक में कार्यकारिणी का किया गठन, व्यवस्थाओं को लेकर समाजजनों ने की चर्चा
देश प्रदेश