Home>>चित्तौडगढ़>>सारस्वत ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान चितौड़गढ़ का होली मिलन समारोह संपन्न
चित्तौडगढ़

सारस्वत ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान चितौड़गढ़ का होली मिलन समारोह संपन्न

चितौड़गढ़। सारस्वत ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान चितौड़गढ़ द्वारा रंग तेरस के पावन पर्व श्री खरडेश्वर महादेव मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह संपन्न हुआ।
जानकारी देते हुए संस्थान सचिव ओम प्रकाश जोशी ने बताया कि समाज के व्यक्तियों के लिए कुर्सी रेस और साफा बांधो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं की कुर्सी रेस में प्रथम श्रीमती विजेता व्यास, पुरुष वर्ग में अभिषेक ओझा, बच्चों की कुर्सी रेस में देवेश व्यास रहे।
साफा बांधो प्रतियोगिता में प्रथम गिरधारी लाल ओझा रहे। इस कार्यक्रम में 200 व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्मल जोशी आर्केटेक भीलवाड़ा थे। अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष महेंद्र कुमार जोशी ने की।
सांसद सीपी जोशी ने भी ऑनलाइन माध्यम के द्वारा दिल्ली से संदेश प्रेषित किया व राष्ट्र ओर समाज के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का परिचय एवं भावी योजनाओं पर पीयूष जोशी ने प्रकाश डाला। समाज के निर्माणाधीन भवन के लिए भामाशाहो ने कार्य योजनाएं बनाई। समारोह में विजेताओं को शील्ड द्वारा पुरस्कृत किया। सारस्वत रत्न से प्रदीप जोशी को नवाजा गया। इस पूरे कार्यक्रम में पीयूष जोशी,सूरजभान सारस्वत, कृष्णकांत उपाध्याय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,श्रीमती साधना शर्मा अध्यक्षा महिला मंडल, योगेश ओझा, राहुल व्यास, अभिषेक जोशी,अभिषेक ओझा, ललित जोशी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!