फतहनगर। आगरा में संपन्न हुई ओलंपिक खेल लेक्रॉस की प्रथम सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में राजस्थान की महिलाओं ने अपना परचम लहराया। हरियाणा ने द्वितीय तथा महाराष्ट्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। राजस्थान की इस बड़ी जीत में उदयपुर के प्रशिक्षक नीरज बत्रा द्वारा प्रशिक्षित गांव सालेड़ा के निवासी किसान ओंकार लाल गुर्जर की पुत्री, मीरा कन्या महाविद्यालय की छात्रा जुला गुर्जर ने शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान टीम की मिड फील्डर जुला लैक्रोज खेल का पिछले छः माह से महाविद्यालय में ही प्रशिक्षक नीरज बत्रा द्वारा गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थीं। जुला ने मिडफील्ड में शानदार खेल से स्वयं तो गोल किये ही साथ ही गोल स्कोर में सर्वाधिक असिस्ट भी किये जिसकी बदौलत राजस्थान ने लीग मैचों में तेलंगाना, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गुजरात,आंध्र प्रदेश, मेजबान उत्तर प्रदेश को पराजित कर सुपर लीग में स्थान बनाया। जहां हरियाणा एवं महाराष्ट्र की मजबूत चुनौतियों को ध्वस्त कर ऐतिहासिक प्रथम स्थान प्राप्त किया। एशियन पेसिफिक लैक्रोज संघ के चीफ एक्सेक्यूटिव जापान के क्रिस जिन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जुला और राजस्थान टीम के खेल की भूरी-भूरी प्रशंसा ं की है। अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता से चयनित टीम उज्बेकिस्तान में एशियन पेसिफिक लैक्रोज संघ द्वारा आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। जुला की बड़ी उपलब्धि पर भीण्डर के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है एवं प्रबुद्धजन व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रैली निकालकर स्वागत किया और बधाइयाँ एवं शुभकामनायें दी हैं।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>सालेड़ा(भींडर) की जुला गुर्जर के लैक्रोस खेल में राष्ट्रीय चैैंपियन बन गांव लौटने पर हुआ भव्य स्वागत,प्रथम राष्ट्रीय सीनियर लैक्रोस प्रतियोगिता में ऐतिहासिक प्रथम स्थान प्राप्त कर राजस्थान की महिला टीम बनी चैंपियन,किसान ओंकारलाल गुर्जर की पुत्री मीरा कन्या महाविद्यालय की छात्रा जुला गुर्जर ने शानदार प्रदर्शन किया,चयनित टीम उज्बेकिस्तान में एशियन पेसिफिक लैक्रोज की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी
फतहनगर - सनवाड