Home>>मावली>>सालेरा कला मे वार्षिक उत्सवः विद्यालय विकास के लिए भामाशाहों ने खोले हाथ
मावली

सालेरा कला मे वार्षिक उत्सवः विद्यालय विकास के लिए भामाशाहों ने खोले हाथ

सालेरा कलां। स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव तरंग 2022 का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं प्रधान पुष्कर लाल डांगी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच अभिषेक इनाणी, समाज सेवी बाबूलाल इनाणी, पीटीए अध्यक्ष सुरेश सुथार उपस्थित थे। अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गोपाल साहू ने की। कार्यक्रम संयोजन भवेश कुमार माहेश्वरी ने किया जबकि संचालन श्रीमती गुणमाला मेहता, नीलम ओस्तवाल एवं जगदीश लाल आमेटा ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रीमती प्रमिला पालीवाल एवं रिंकू शर्मा द्वारा तैयार किए गए एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। वर्ष भर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को अतिथियों के हाथों प्रदान किए गए। धन्यवाद प्राध्यापक देवेंद्र गमेती ने ज्ञापित किया। प्रधान डांगी ने इस अवसर पर पुराने कमरों की छत मरम्मत के लिए 51000 रूपए देने की घोषणा की तथा समाजसेवी बाबूलाल माहेश्वरी द्वारा भी 51000 देने की घोषणा की गई। भव्य गेट निर्माण के लिए बाबूलाल माहेश्वरी द्वारा 51000 तथा विद्यालय स्टाफ द्वारा 21000 की घोषणा की गई। सेवानिवृत्त होने वाली शिक्षिका श्रीमती मंजू लावटी ने विद्यालय को 12000 लागत की एक अलमारी व 6 कुर्सियां भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!