फतहनगर। महावीर इंटरनेशनल दरीबा द्वारा उच्च प्राथमिक स्कूल लडपचा में स्कूल प्रांगण में प्रार्थना के पश्चात अध्यापक राजकुमार शर्मा एवं संस्था के संभागीय सचिव निर्मल सिंघवी ने बच्चो को समझाया कि किस तरह इस प्लास्टिक को धीरे धीरे अपने जीवन में कम करके पर्यावरण को शुद्ध किया जा सकता है।
सिंगल यूज प्लास्टिक किस तरह मानव जीवन, पशुओं और पर्यावरण के लिए खतरा है। यह प्लास्टिक अपने जीवन को कैसे प्रभावित करता है। थैली गो माता खाती है तथा उसके पिताशय में जमा होकर मौत के मुंह तक पहुंच जाती है। धरती पर फेलने के कारण बारिश का पानी जमीन के अंदर नही पहुंच पाएगा तो कुए में पानी नही जा पायेगा जिससे फसल नही होगी और हमारे लिए पेयजल की समस्या हो जायेगी। इसको जलाने से जो धुआं निकलता है वो अपने सांस के साथ फेफड़ों को प्रभावित करता है और कैंसर तक पहुंचा सकती है। प्लास्टिक थैली में चाय लाकर चाय पीने में भी केंसर की संभावना बढ़ जाती है। इस अवसर पर भामाशाह सागर कुमठ ने अपने पौत्र लोकेश जैन के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर 120 छात्रों को पानी की बोतल वितरण की तथा 500 कॉपी लेखन हेतु कन्हैयालाल सिंघवी गुप्तेश्वर पब्लिक स्कूल उदयपुर की तरफ से जरूरत मंद छात्रों को जरूरत अनुसार वितरण की जाएगी। अन्य स्कूल भीलों की कुड़ीया,अंबावड़ी,गवारड़ी, पीपावास आदि स्कूल में वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल रीजन 4 सचिव अनिल सिंघवी, दरीबा केंद्र सचिव रवि कुमठ, उपाध्यक्ष जयेश गोखरू, सह सचिव रवि सिंघवी उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा तिलक उपरना से स्वागत किया गया। मियाराम गाडरी,राकेश आमेटा के साथ सभी स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।