फतहनगर। गंगापुर-सहाड़ा में रविवार कोआयोजित जनसभा को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री कैलाश बायतु तथा चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी ने संबोधित किया तथा आगामी उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान लोगों का अपार समर्थन मिला। इस अवसर पर उपचुनाव में भाजपाप्रत्याशी डॉ.रतनलाल जाट,सांसद सुभाष बहेरिया,भाजपा प्रदेश मंत्री श्री श्रवण सिंह बगड़ी,पूर्व सांसद श्री @npanchariyabjp जी,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लादूलाल तेली,विधायक श्री जोगेश्वर गर्ग, श्री अविनाश गहलोत,श्री दिनेश भट्ट उपस्थित रहे।