Home>>फतहनगर - सनवाड>>सुखा मुक्त राजस्थान अभियानः सनवाड़ रामतलाई से हुआ अभियान का आगाज, राजस्थान में 8 जिलों के 22 तालाबों में जल संवर्धन का कार्य प्रारम्भ,बीजेएस द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीयःताराचंद मीणा
फतहनगर - सनवाड

सुखा मुक्त राजस्थान अभियानः सनवाड़ रामतलाई से हुआ अभियान का आगाज, राजस्थान में 8 जिलों के 22 तालाबों में जल संवर्धन का कार्य प्रारम्भ,बीजेएस द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीयःताराचंद मीणा

फतहनगर। सामाजिक संस्था भारतीय जैन संघटना द्वारा सुखा मुक्त राजस्थान अभियान के अन्तर्गत सनवाड़ की राम तलाई में उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा एवं बीजेएस के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत के आतिथ्य में अभियान प्रारम्भ हुआ।
जिला कॉर्डिनेटर कपिल इंटोदिया ने बताया कि समारोह में मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू भील, उपाध्यक्ष नितिन सेठिया बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जल संवर्धन अभियान के प्रदेश कोर्डिनेटर राज बापना व सह कोर्डिनेटर तुषार मेहता ने बताया कि राजस्थान के 8 जिलों के 22 तालाबों में जल संवर्धन कार्य प्रारम्भ कर दिया है जिसमें उदयपुर के राम तलाई तालाब, सिरोही के आबूरोड तालाब, डूंगरपुर में जोगेला व बागदरी तालाब, भीलवाड़ा में दाथल व रिछड़ा तालाब, बूंदी पगारा व रामनगर तालाब, कोटा में सुहाणा, बापावर व बिगोद तालाब, चित्तौड़गढ़ में सिरोढ़ी तालाब व पाली जिले के 9 तालाबों में सुखा मुक्त राजस्थान के अन्तर्गत जल संवर्द्धन का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि उदयपुर जिले में अधिकाधिक स्थानों पर कार्य प्रारंभ करें। जिला कलक्टर ने बीजेएस द्वारा पूरे देश में 100 जिलों में सूखा मुक्त अभियान प्रारंभ करने के लिए सराहना की। जिस पर राष्ट्रीय महामंत्री ने जिलाधीश महोदय से तालाबों की स्वीकृति प्राप्त होने पर कार्य प्रारम्भ करने की सहमति प्रदान की। नगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने पहला कार्य फतहनगर-सनवाड़ में प्रारंभ करने पर बीजेएस का आभार व्यक्त किया। उन्होने तीन-चार तालाबों में और कार्य प्रारम्भ करने का निवेदन किया। समारोह का आगाज नमस्कार महामंत्र के जाप एवं दीप प्रज्जवल से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत फतहनगर बीजेएस के अध्यक्ष अभिषेक सांखला ने किया तथा आभार प्रदेश महामंत्री श्याम नागोरी द्वारा ज्ञापित। इस अवसर पर बीजेएस उदयपुर अध्यक्ष यशवंत सिंघवी, महामंत्री भूपेन्द्र राजावत, लोढ़ा, समाजसेवी दिनेश कावडिया, व्यापार मण्डल अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल,पूर्व प्रधान बाबुलाल खटीक, कल्याणसिंह पोखरना, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघचालक भारत सिंह झाला,सत्यनारायण अग्रवाल, अधिशाषी अधिकारी महावीर पाराशर, थानाधिकारी उदयसिंह, नायाब तहसीदार सम्पत सिंह भाटी, बीजेएस फतहनगर मंत्री विजय वापना, कोषाध्यक्ष अरविंद हिंगड़, विजय प्रकाश विप्लवी, पार्षद प्रतिनिधि रमेश तलीे, प्रकाश देवड़ा, धर्मेश चपलोत, प्रभुलाल गडोलिया, बाबूलाल तातेड़, सनवाड़ गो-शाला कोषाध्यक्ष मांगीलाल बडालविया, जेईएन छगनलाल मेघवाल, शांतिलाल चण्डालिया, पालिका पार्षद मनोहर त्रिपाठी, गोपाल सोनी, नरेश जाट, सुनील मुन्दडा, मांगीलाल सांखला, दिनेश सामर, चंचल सोनी, संतोष प्रजावत, अशोक मोर, संजय विशलोत,मुकेश खटीक,रोशन खटीक, विनोद चावड़ा,बीजेएस मावली अध्यक्ष निर्मल जैन,सुनील सेठिया,मोहित चपलोत,स्वास्थ्य निरीक्षक भगवत सिंह आदि प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!