मावली। बुधवार को मावली ब्लॉक के जावड पीईईओ अन्तर्गत सूरजी का गुड़ा में वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समग्र शिक्षा मावली से चुन्नी लाल अहीर ने की। मुख्य अतिथि प्रदीप पानेरी प्रधानाचार्य अंकुर बीएड कॉलेज नाथद्वारा थे। विशिष्ट अतिथि नीतू दुग्गड सरपंच पलाना कला, पर्वत सिंह कितावत समाजसेवी एवं वार्डपंच जावड़, वाइस प्रिंसीपल थामला श्रुति, लक्ष्मीव्यास प्रिंसिपल कृष्णा एकेडमी जावड, चंदा रैगर विकल्प संस्थान मावली,राजकुमारी नर्स जावड, विद्यालय स्टाफ गोतम लाल तिरगर, रामचन्द्र डामोर,बसंती मीणा,प्रियंका कुंपावत, अनिता, विष्णु कुमार, रेवन्त राम, सुदीप शर्मा, नाथु लाल गुर्जर, सुमित्रा राणावत, विद्यार्थी, नागरिक, भामाशाह, भूतपूर्व विद्यार्थी, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे। संचालन गोतमलाल तिरगर ने किया।