फतहनगर। स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति में उपलब्ध सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने मंडी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भंवरसिंह चुंडावत, महामंत्री किशनसिंह राठौड़, उपाध्यक्ष किशनलाल जाट,मंत्री बाबूलाल, शांतिलाल कुमावत, डालचंद समेत अन्य ने ज्ञापन देकर मंडी सचिव को अवगत कराया कि मंडी में किसान माल लेकर आ रहा है लेकिन पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से दिक्कत हो रही है। इसके लिए मंडी की खरीदी पड़ी जमीन पर सफाई करवा गेट खुलवाया जावे ताकि किसानों की गाड़ियां रोड पर खड़ी न रहकर मंडी यार्ड में खड़ी रह सकें। किसानों के माल के लिए प्लेटफार्म खाली रखे जाएं। बाहर से आने वाले किसानों के कैंटीन कूपन की व्यवस्था गेट पर ही रखें ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित हो सकें। साथ ही कैंटीन के सामने वाली जगह खाली रखी जावे। महिला पेशाब घर परिवार एवं सफाई कार्य करवाया जाए। मंडी सचिव ने उक्त मांगों का निस्तारण जल्द ही करने का आश्वासन दिया।
फतहनगर - सनवाड