फतहनगर। मेवाड प्रवर्तक भोले बाबा पुज्य गुरुदेव मदन मुनि जी म सा के सुशिष्य पुज्य संभव मुनि जी म सा का आज देवलोक गमन होने के बाद पार्थिव शरीर अभी संगीनी हॉस्पीटल नीयर सेलेस्टर ड्रीम केनाल रोड वेसू सुरत से उमरा श्मसान घाट सूरत को जायेगी। तबियत नादुरस्त होने के कारण कल नाथद्वारा से सुरत लाए गये थे परन्तु आज सुबह ८.३५ को स्वर्गलोक सिधार गये।
संभवमुनि के देवलोक गमन पर फतहनगर व.स्था.जैन श्रावक संघ अध्यक्ष डाॅ.जैनेन्द्र कुमार जैन,संघ प्रमुख दिनेश सामर,मंत्री विशाल सामोता एवं कोषाध्यक्ष रमेश मारू समेत श्रीसंघ के पदाधिकारियों एवं समजाजनों ने भावांजलि अर्पित की है।