फतहनगर। विश्व पर्यावरण दिवस पर पालिका के उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया ने फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करने का आह्वान किया।
सेठिया फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल उदयपुर तथा जिला पर्यावरण समिति, पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध जनजागृति रथ के फतहनगर आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर ललित नारायण आमेटा के अनुसार रथ ने विभिन्न वार्डों में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध जनचेतना जागृति के तहत आमजन को संदेश दिया। मुगदल वाटिका में इस अवसर पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने फतहनगर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प कर आह्वान किया। रथ सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध की अपील के साथ एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध एवं वातावरण निर्माण के लिए यात्रा पर निकला है। कार्यक्रम में वन नाका प्रभारी मावली सुरेश चन्द्र शर्मा, पिंटू कुमार दुग्गड, किशनलाल जाट, भंवरलाल सोनी, मदनलाल टेलर, सरिता रानी जाट -चाइल्ड फंड्स से ,मुकेश चंद्र,रमेशचंद्र टेलर, श्यामा देवी पालीवाल आदि उपस्थित थे।